

गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच नैनीताल पुलिस का अनुशासित और सक्रिय प्रयास शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सफल रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यातायात व्यवस्था बनी सुचारू
नैनीताल: गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच नैनीताल पुलिस (Nainital Police) का अनुशासित और सक्रिय प्रयास शहर की यातायात व्यवस्था (Transportation System) को सुचारू बनाए रखने में सफल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पर्यटन सीजन (Tourist Season) के चरम समय में जब हजारों सैलानी नैनीताल और उसके आस-पास के क्षेत्रों का रुख करते हैं, उस समय सड़कों पर बढ़े हुए यातायात दबाव को नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। बावजूद इसके, नैनीताल पुलिस दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है, ताकि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को जाम जैसी समस्याओं से बचाया जा सके।
शहर के प्रमुख मार्गों—जैसे माल रोड, भवाली मार्ग, कालाढूंगी रोड और काठगोदाम क्षेत्र—पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए कई बार समय रहते अवरोधों को दूर किया है। इसी क्रम में, भवाली से कैंची धाम मार्ग पर आज एक डंपर के खराब हो जाने के कारण उत्पन्न हुए ट्रैफिक जाम को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंपर को हटवाया, जिससे यातायात पुनः सामान्य हो सका। इस तत्काल कार्रवाई से पर्यटकों में पुलिस की तत्परता को लेकर सराहना देखने को मिली।
इसी प्रकार, काठगोदाम के समीप कलसिया पुल पर एक और डंपर खराब हो गया था, जिससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लेकिन पुलिस कर्मियों और स्थानीय नागरिकों की मदद से डंपर को धक्का देकर सड़क किनारे किया गया और यातायात को बहाल किया गया।
इन घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि नैनीताल पुलिस ना केवल सक्रिय है, बल्कि संकट की घड़ी में जनता के सहयोग से समस्याओं का समाधान भी तत्परता से कर रही है।
पुलिस प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों और पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नो पार्किंग ज़ोन में वाहन खड़ा न करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
नैनीताल पुलिस का यह प्रयास न केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखने का एक उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे जिम्मेदार और सजग पुलिस बल कठिन परिस्थितियों में भी आम जनता को राहत पहुंचा सकता है।