“ड्रग्स फ्री देवभूमि”, पुलिस को बड़ी सफलता, 31 किलो डोडा पाउडर बरामद

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान की गई।

Dehradun: देहरादून पुलिस ने "ड्रग्स फ्री देवभूमि" अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान की गई।

पुलिस ने जब एक संदिग्ध वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 31.440 किलोग्राम अवैध डोडा पाउडर बरामद हुआ। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देहरादून पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री की "ड्रग्स फ्री उत्तराखंड" की नीति के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में नशे की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

इस कार्रवाई से साफ है कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए देहरादून पुलिस पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ अभियान चला रही है। "ड्रग्स फ्री देवभूमि" अभियान को मिली इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशे के खिलाफ प्रशासन की जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी गंभीरता से लागू की जा रही है।

पुलिस की इस कार्यवाही को समाज के विभिन्न वर्गों से सराहना मिल रही है, और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी ऐसे अभियान से राज्य को नशामुक्त बनाने में बड़ी मदद मिलेगी।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 7 August 2025, 3:24 PM IST