

केदारनाथ जाने वाली सड़कों पर स्टंटबाजी करना युवती को बहुत महंगा पड़ा। कैसे, जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
स्टंटबाजी करती हुई युवती
रुद्रप्रयागः आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है, जिसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कुछ लोग फेमस होने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। पुलिस ऐसा करने के लिए लोगों को काफी समझाती है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस को सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कार के शीशे से बाहर लटककर वीडियो बनाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि महिला अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो/रील्स बना रही थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और अपने स्तर से कार्रवाई की। जब वीडियो की जांच पड़ताल शुरू की तो यह पूरा मामला थाना गुप्तकाशी क्षेत्र के अंतर्गत चला गया। जिसके बाद वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान मेघा शर्मा पत्नी अजय राज निवासी नंगला इन्क्लेव फरीदाबाद और अजय राज पुत्र जगदीश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी नंगला इन्क्लेव फरीदाबाद के रूप में हुई है।
कपल के खिलाफ हुई चालानी कार्यवाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा आरोपित उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही हुई। पुलिस की कार्रवाही कपल पर भारी पड़ी और शायद अब उन्हें अच्छे से सबक भी मिल गया होगा।
अन्य मामला
बता दें कि उत्तराखंड में स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस अब कड़ी कार्रवाई कर रही है। कुछ समय पहले टिहरी जनपद में एक ऐसी ही घटना हुई थी, जहां पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कोटी कॉलोनी में जीप से स्टंट कर रहे हरियाणा के 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने किराये की जीप लेकर सड़क पर स्टंट किए थे और रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की थी। पुलिस ने जीप को सीज कर लिया है और युवकों को कानून का पाठ पढ़ाया है।
ऐसी ही एक घटना देहरादून में हुई थी, जहां कार की छत और खिड़कियों से स्टंट करते हुए बारातियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए 5 वाहनों को सीज किया और युवकों पर कार्रवाई की।