Site icon Hindi Dynamite News

धराली आपदा का नैनीताल के पर्यटन पर गहरा असर, 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड की आधी बुकिंग कैंसिल

धराली में आई भीषण आपदा ने नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर सीधा असर डाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और संदेशों ने पर्यटकों में डर पैदा कर दिया है जिससे स्वतंत्रता दिवस के तीन दिनी वीकेंड की करीब 50 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई है। मॉल रोड और बाजारों में सन्नाटा है, होटल और रेस्टोरेंट खाली पड़े हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव वेद साह का कहना है कि अनावश्यक वीडियो और संदेश वायरल कर पैनिक का माहौल न बनाया जाए तो हालात जल्द सामान्य हो सकते हैं और कारोबार पटरी पर लौट सकता है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
धराली आपदा का नैनीताल के पर्यटन पर गहरा असर, 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड की आधी बुकिंग कैंसिल

Nainital: उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा का असर अब नैनीताल के पर्यटन पर भी साफ नजर आ रहा है। राष्ट्रीय मीडिया में लगातार इस आपदा की कवरेज और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो और संदेशों ने सैलानियों के कदम रोक दिए हैं। हालात ऐसे हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आने वाले तीन दिन के वीकेंड के लिए की गई एडवांस बुकिंग का करीब आधा हिस्सा रद्द हो गया है।

मॉल रोड और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। होटल और रेस्टोरेंट खाली हैं जिससे व्यापारी काफी मायूस हैं। अगर आने वाले दिनों में मौसम ने साथ नहीं दिया और परिस्थितियां सामान्य नहीं हुईं तो पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

जुलाई के मध्य से ही नैनीताल में सैलानियों की आमद कम होने लगी थी। व्यापारियों को उम्मीद थी कि स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड पर कारोबार में फिर से जान आ जाएगी। होटल कारोबारियों ने खास तैयारियां की थीं और अगस्त की शुरुआत में बुकिंग भी अच्छी हो रही थी। लेकिन धराली की आपदा ने यह उम्मीद तोड़ दी। इसके बाद अचानक से सैलानियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज हुई।

रविवार को वीकेंड होने के बावजूद मॉल रोड और अन्य बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई। होटल और रेस्टोरेंट खाली पड़े रहे। नैनी झील भी नौकायन के लिए सैलानियों का इंतजार करती रह गई। हालात इतने खराब हो गए कि कारोबारियों ने होटलों के किराए तक घटा दिए लेकिन फिर भी लोग नैनीताल आने से बच रहे हैं।

धराली आपदा को लेकर इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो और संदेशों पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव वेद साह का कहना है कि इनका नकारात्मक असर पड़ रहा है और पर्यटकों के दिलों में डर बैठ गया है। उन्होंने अपील की है कि अनावश्यक वीडियो और संदेश वायरल कर पैनिक माहौल न बनाया जाए ताकि कारोबार फिर से पटरी पर लौट सके।

Exit mobile version