हरसिल पर मंडरा रहा नया खतरा! सैन्य कैंप और हेलीपैड तबाह; क्या फिर कुछ होने वाला है बड़ा हादसा?
उत्तरकाशी क्षेत्र में हुई विनाशक बादल फट (क्लाउडबर्स्ट) से हुए भयंकर हालात अभी भी कई सवाल छोड़ गए हैं। खीरगंगा के मुहाने पर मलबे का संचय सिर्फ तबाही नहीं फैला रहा, बल्कि वह तेलगाड़ संगम पर भी एक नया ट्रैप तैयार कर रहा है, जहां मलबा जमा होकर भविष्य में एक खतरनाक झील का रूप धारण कर सकता है।