Rudraprayag: चारधाम यात्रा के बीच सोनप्रयाग और सीतापुर में पार्किंग से श्रध्दालुओं को मिली बड़ी राहत

उत्तरांखड के रुद्रप्रयाग में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है, ऐसे में जिले में वाहन आगमन की समस्या काफी देखने को मिली है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 May 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के सोनप्रयाग ओर सीतापुर में इस वक्त बेहद ही सुंदर सा नजारा देखने को मिल रहा है, साथ ही बड़ी संख्या में हर रोज भक्त केदारनाथ में दर्शन करने के लिए आई हैं। ऐसे में सोनप्रयाग ओर सीतापुर में पार्किंग की काफी समस्या सामने आ रही है। जहां हजारों की संख्या में गाड़ियां पार्क हो रखी है।

बड़ी संख्या में हो रहा है वाहन का आगमन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिवस पहुंच रहे हैं तथा श्रद्धालुओं के साथ ही भारी संख्या में जनपद में वाहनों का आगमन हो रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

वाहनों को भेजा जा रहा है निर्धारित पार्किंग में
इस समस्या से श्रद्धालुओं को राहत दिलाने और श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम तथा सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सोनप्रयाग व सीतापुर सहित सम्पूर्ण जनपद में सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ ट्रैफिक प्लान के तहत प्रभावी यातायात व्यवस्था बनायी गई है। बता दें कि यात्री वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जा रहा है। श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित सीतापुर तथा सोनप्रयाग पार्किंग स्थलों पर अत्यंत सुव्यवस्थित तरीके से पार्क कराया जा रहा है और साथ ही वाहनों का आगमन व निर्गमन (एक्जिट) भी कराया जा रहा है।

पहले भी हुआ था कार्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धालु इस व्यवस्था से काफी प्रसन्न हैं और आराम से केदारनाथ बाबा के दर्शन कर पा रहे हैं। वहीं, इससे पहले भी चार धाम यात्रा को लेकर सोनप्रयाग में बहुउद्देशीय पार्किगं का निर्माण किया गया है। ग्याहरवें ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने केदारनाथ पाडव सोनप्रयाग और सीतापुर में दो बडी पार्किगं का निर्माण किया था।

बता दें कि यात्रा के समय तीर्थ यात्रियों को अच्छी- खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ ही लम्बा जाम लगने से तीर्थ यात्रियों को पांच मिनट का सफर तय करने के लिए घंटों लग जाते हैं। पार्किंग सुविधा नहीं होने से स्थानीय व्यापारी भी खासे परेशान रहते हैं। रोड पर जाम की विकट स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब यात्रियों को ऐसी कोई परेशानी नहीं हो रही है।

Location : 

Published :