Dehradun: भारत-पाक तनाव के बीच चारधाम में बढ़ी सुरक्षा, सीमाओं पर फोर्स अलर्ट

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद उत्तराखंड के चारधामों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 7 May 2025, 8:52 PM IST
google-preferred

देहरादून: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद उत्तराखंड के चारधामों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खासतौर पर केदारनाथ धाम और उसके सभी प्रमुख यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। केदारनाथ धाम में ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के 30 जवान तैनात हैं। साथ ही गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर, रामपुर, गुप्तकाशी और फाटा जैसे प्रमुख स्थानों पर भी ITBP के जवान पुलिस बल के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

वहीं बदरीनाथ धाम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब IRB (इंडिया रिजर्व बटालियन) को सौंपी गई है। इसके अलावा SDRF, NDRF और होमगार्ड जैसे राहत एवं बचाव बल भी मुस्तैद हैं। उत्तरकाशी जैसे सीमांत जिलों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने साफ निर्देश दिए हैं कि आम नागरिकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जाएं।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि आम लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है और यात्रा मार्गों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक की यात्रा के दौरान एक पूरी प्लाटून ITBP जवानों की तैनात की गई है। शीतकाल में जहां सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के पास थी, उसे अब ग्रीष्मकाल में भी जारी रखा गया है।

खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए शासन और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, ताकि चारधाम यात्रा निर्विघ्न और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

Location : 

Published :