देहरादून : सवारी बनकर बैठे… और छीन ली कार! देहरादून में लूट की हैरान करने वाली वारदात का खुलासा

उत्तराखंड़ के हरिद्वार से लूट की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 15 May 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

देहरादून: रायवाला क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर कार लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना 6 मई को उस समय हुई जब देहरादून निवासी टैक्सी चालक राजेंद्र सिंह राठौर ने चार युवकों को नजीबाबाद तक जाने के लिए 2500 रुपये में बुकिंग दी थी। रास्ते में रायवाला के पास एचपी पेट्रोल पंप के आगे वन निगम चौकी के पास सवारियों ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और चालक को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने कार, मोबाइल फोन और दस्तावेज लेकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना रायवाला (Raiwala Police Station) में मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना रायवाला और एसओजी देहात देहरादून के अधिकारी शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर और पुराने अपराधियों की जानकारी जुटाकर जांच को आगे बढ़ाया।

मुकबिर की सूचना पर पुलिस ने हरिद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित चंडीदेवी रोपवे के पास से तीन आरोपियों—अरमान, ओसामा और अली रजा को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बिजनौर जिले के रहने वाले हैं और घटना को अंजाम देकर वापस एक और लूट की योजना के तहत देहरादून लौटे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जल्दी पैसा कमाने के लिए यह कदम उठाया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. अरमान पुत्र शरीफ अहमद, निवासी तहरपुर शेर तरकोला, धामपुर, बिजनौर
  2. ओसामा पुत्र राशिद, निवासी पुरैनी खास, नगीना, बिजनौर
  3. अली रजा पुत्र असलम अली, निवासी पुरैनी खास, नगीना, बिजनौर

बरामद सामान:

  • सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (UK07TE0713)
  • फर्जी नंबर प्लेट (HR10J4242)

एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम की सतर्कता और सटीक कार्रवाई से यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि प्रदेशभर में बढ़ते लूट के मामलों ने शासन प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी है।

Location : 

Published :