देहरादून: Char Dham Yatra को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एसपी ने दी हिदायत

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विकासनगर में टैक्सी, बस, ट्रक यूनियनों और व्यापार मंडल के साथ अहम बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से विकासनगर कस्बे में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रेनू लोहानी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उत्तरकाशी द्वारा की गई। बैठक में टैक्सी, बस, ट्रक, टेम्पो, ई-रिक्शा यूनियनों तथा स्थानीय व्यापार मंडल विकासनगर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक का मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना और स्थानीय बाजार क्षेत्र में अनावश्यक जाम की स्थिति से बचाव सुनिश्चित करना था। इस दौरान एसपी ने वाहन चालकों और यूनियन पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। वाहनों को सड़कों पर आड़े-तिरछे और अनावश्यक रूप से खड़े न रखें।

इसके साथ ही रेनू लोहानी ने सभी को यात्रा सीजन के दौरान ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे दिन के समय यानी व्यस्त घंटों में माल की लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य न करें, जिससे यातायात बाधित न हो और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ई-रिक्शा चालकों को विशेष निर्देश दिए गए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा न चलाएं। उन्हें केवल निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा संचालन की अनुमति दी गई है ताकि प्रमुख मार्गों पर भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

लोहानी ने चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से पूर्ण सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, परिवहन यूनियन और व्यापारी समुदाय यदि समन्वय के साथ कार्य करेंगे, तो यह यात्रा और अधिक सफल, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी।

इस बैठक में सभी पक्षों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह बैठक चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन की सक्रियता और गंभीरता का परिचायक रही।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यात्रा मार्ग पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाएगी।

लाइसेंस प्राप्त दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि बिना पंजीकरण वाले खाद्य विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने एक खाद्य सुरक्षा मोबाइल वैन भी तैनात की है, जो यात्रा मार्ग पर सतत निरीक्षण करेगी और संदिग्ध खाद्य सामग्री की ऑन-स्पॉट जांच भी करेगी।

 

Location :