Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को राज्य स्थापना दिवस की 25वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम था जिसमें नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने विशेष सभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस पर कई नई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला रखी।
इस बीच यूथ कॉन्शियस डेमोक्रेट्स (UKD) के नेता-कार्यकर्ताओं ने सरकारी रोडवेज बसों के माध्यम से सभा में भीड़ जुटाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
देहरादून: यूकेडी ने मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसों के इस्तेमाल का किया विरोध
➡️राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देहरादून में था कार्यक्रम
➡️मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सरकारी बसों का जमकर इस्तेमाल का विरोध करते यूकेडी के कार्यकर्ता#Dehradun… pic.twitter.com/BIDHS5AHzc
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 9, 2025
लेकिन कार्यक्रम से पहले माहौल राजनीतिक रूप से भी गरम रहा। यूकेडी के नेता-कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आयोजन के दौरान सरकारी रोडवेज बसों का इस्तेमाल कर सभा में बड़ी संख्या में लोग लाए गए। उन्होंने इसे “सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग” बताया और सरकार पर जवाबदेही का प्रश्न खड़ा किया।
यूकेडी नेत्री प्रमिला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री तथा आयोजन प्रबंधन पर आरोप लगाए कि कार्यक्रम को जितना ‘उत्सव’ दिखाना था, उतना ‘मोबिलाइजेशन’ भी किया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए हंगामा और पुलिस की मौजूदगी भी दर्ज की गई।
सरकार की ओर से इस तरह की भीड़ जुटाने संबंधी कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, आयोजन पक्ष ने बताया कि समारोह में सामान्य आमजन के अलावा आमंत्रित लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी और सुरक्षा एवं व्यवस्थाएँ संचालित की गई थीं।
विश्लेषकों के अनुसार, इस तरह के आरोप-बयान राजनीतिक अभियान और सार्वजनिक आयोजनों में ‘भीड़ जुटाने’ की प्रक्रिया पर बढ़ते संदेह को दर्शाते हैं। सवाल अब यह है कि क्या भविष्य में ऐसे बड़े कार्यक्रमों में पारदर्शिता और जवाबदेही के मानक बने रहेंगे।
वही प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के 25 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि यह दिव्य भूमि आज हर क्षेत्र में नई गति से आगे बढ़ रही है।
उत्तराखंड के 25 साल पूरे, जानें देहरादून में पीएम मोदी किन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी ने कहा 25 साल पहले जब उत्तराखण्ड नया-नया बना था तब चुनौतियां कम नहीं थी। संसाधन कम थे, बजट छोटा था और आय के स्रोत कम थे, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्होंने कहा हमें उत्तराखण्ड में छिपी संभावनाओं पर फोकस करने की जरूरत है।
मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन, इंडस्ट्री, टूरिज्म, हेल्थ, पावर और ग्रामीण विकास जैसे अनेक क्षेत्रों में बढ़ोतरी हुई है। पीएम मोदी ने कहा भारत सरकार हमेशा उत्तराखण्ड सरकार के साथ खड़ी है। आपको सहयोग देने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

