

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी को लिखे पत्र में अकिंत रावत पर कार्रवाई की मांग की है। उनके पत्र से सियासत गरमा गई है।
हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी को पत्र लिखकर अंकित रावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डीजीपी को दिए पत्र के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरोला निवासी अंकित रावत पर देहरादून निवासियों से 50 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का पत्र वायरल होने के बाद सियासी घमासान मच गया।
पत्र के अनुसार अंकित रावत के खिलाफ उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी थाने में भी मुकदमा दर्ज है। पूर्व सीएम ने कहा कि यह मामला देवभूमि उत्तराखंड के लिए शर्मनाक और चिंताजनक है।
रावत ने कहा कि अंकित रावत ने पुरोला व मोरी में भी कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है। उन्होेंने अंकित रावत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
खबर अपडेट हो रही है...