Deharadun News: पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने की साजिश फिर नाकाम, पुलिस ने ऐसा दबोचा

उत्तराखंड के देहरादून जिले में पंचायत चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं को प्रभावित करने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है।

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में पंचायत चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं को प्रभावित करने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। रायवाला और सेलाकुई क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनावी माहौल का फायदा उठाकर कुछ लोग मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब वितरण की योजना बना रहे हैं।

अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद

जानकारी के अनुसार पुलिस ने रायवाला क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं। पूछताछ में पता चला कि ये शराब पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बांटने के मकसद से मंगाई गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेलाकुई क्षेत्र में भी छापेमारी की, जहां से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उससे भी शराब की कई पेटियां बरामद की गईं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

नागरिकों से भी अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की है और कहा है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बहलाने या डराने-धमकाने की कोई कोशिश...

चुनाव आयोग भी लगातार जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर काम कर रहा है, ताकि कहीं भी मतदाताओं को बहलाने या डराने-धमकाने की कोई कोशिश न हो सके। पंचायत चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रशासन की सख्ती

गौरतलब है कि हर चुनाव में मतदाताओं को शराब, पैसे या अन्य लालच देकर प्रभावित करने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते ऐसी कोशिशों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है। चुनावी माहौल को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा।

Uttar Pradesh: गोरखपुर एयरपोर्ट पर अवैध पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 23 July 2025, 8:55 PM IST

Advertisement
Advertisement