Dehradun: विकास नगर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन, फल-सब्जी और रेहड़ी वालों को हटाया

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड पर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

देहरादून: चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है जिसे लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन लगातार तैयारियां में जुटा है। इसी कड़ी में विकास नगर बाजार में जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।

बता दें कि तीन दिन पूर्व डाइनामाइट न्यूज़ ने फल-सब्जी की रेहड़ियों और ई-रिक्शा वालों के कारण बाजार में लगने वाले विकट जाम की स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित की थी।
खबर को संज्ञान में लेने के बाद एसपी ग्रामीण रेनू लोहानी ने तत्काल पुलिस अधिकारियों समेत नगर पालिका द्वारा, व्यापार मंडल, बस यूनियन और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई और जाम की समस्याओं पर चिंतन किया।

इस मामले में कार्यवाही देखने को मिली, जहां पुलिस प्रशासन, नगर पालिका और देहरादून से आई ट्रैफिक पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाया। बाजार से फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले लोगों को हटाया गया ताकि चार धाम यात्रा के दौरान यातायात सुगम बना रहे और यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

विकास नगर नगर पालिका चेयरमैन धीरज बॉबी नौटियाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से सख्ती जारी रहेगी।

वहीं देहरादून ट्रैफिक पुलिस के एसआई ललित कुमार ने कहा कि यदि आगे भी अतिक्रमण हुआ तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस व्यवस्था को लगातार बनाए रखता है या फिर बाजार में फिर से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ेगी।

Location :