डाइनामाइट न्यूज़ सं वाददाता के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रवीन ने कुछ समय पूर्व देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन व्यापार में भारी नुकसान के चलते वह भारी कर्ज में डूब गया। आर्थिक तंगी इतनी गंभीर हो गई थी कि परिवार के पास रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने तक के साधन नहीं बचे थे।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सेक्टर-27 के मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग आत्महत्या कर रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छह लोग बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें तुरंत सेक्टर-26 स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। इसके अलावा एक और सदस्य घर से बाहर निकलते वक्त गिर पड़ा, जिसे नागरिक अस्पताल, सेक्टर-6 में भर्ती कराया गया, लेकिन सभी की जान नहीं बचाई जा सकी।
परेशान होकर खौफनाक कदम
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार ने आर्थिक तंगी और लगातार बढ़ते कर्ज से परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की होगी गहन जांच
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच अधिकारी व्यापार में हुए घाटे और कर्ज को प्रमुख कारण मान रहे हैं। इस सामूहिक आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय लोग इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं और परिवार के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं। प्रशासन ने मामले की गहन जांच का भरोसा दिलाया है।