

नैनीताल के लालकुआं कोतवाली पुलिस को नशे के इंजेक्शन के साथ आरोपी को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लालकुआं में नशे के इंजेैक्शन के साथ युवक दबोचा
नैनीताल: जनपद के लालकुआं कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार को 30 नशे के इंजेक्शन और 5 सिंगल यूज सीरिंज के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी युवक का नाम पंकज नेगी पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी है, जो हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित शिवांचल कॉलोनी का निवासी है।
नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान सुभाष नगर बैरियर की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर पुलिस ने नशे के सौदागर को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के पास से एक सील बैग मिला, जिसमें 30 ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन और 5 सिरिंज बरामद हुईं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पंकज नेगी ने बताया कि वह ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से 'चुहिया' नाम के एक कुख्यात तस्कर से ये नशीले इंजेक्शन खरीदता था और फिर उन्हें लालकुआं व हल्द्वानी के कई इलाकों में युवाओं को बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ‘चुहिया’ की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही उसे भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई में हल्दचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, राजेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की इस अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमें सक्रिय रूप से जुटी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। नैनीताल पुलिस का यह कदम अपराध नियंत्रण की दिशा में सराहनीय माना जा रहा है।