Crime in Nainital: नैनीताल में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल की काठगोदाम पुलिस ने रविवार को हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 May 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

नैनीताल: जनपद की काठगोदाम पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर बंदूक और कारतूस बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनोद चंद्र (19) आर्य पुत्र गोपाल राम निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम, जनपद नैनीताल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान कोल्टेक्स से हल्द्वानी की ओर बिजली के ट्रांसफार्मर के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक अदद अवैध 12 बोर (पौनिया) बंदूक व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जनपद नैनीताल में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं बाहरी व्यक्तियों की गहन चेकिंग के निर्देश दिए और अवैध हथियार रखने वालों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने को कहा।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.2025 को थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चैंकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 57/2025 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार, नशे व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की यह कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

जनपद को अपराध एवं भय मुक्त बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस अपराधिक घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बड़ा एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने  आरोपी पर बड़ा एक्शन लिया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 25 May 2025, 8:20 PM IST