Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, एम्स के दो डॉक्टर भी चपेट में

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 May 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। जिससे स्थानीय स्थर पर कोरोना के फैलने के संकेत दिख रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें से छह मरीज अभी कोरोना एक्टिव हैं। इसमें से एक मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि पांच अन्य मरीज होम आइसोलेशसन में हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार को 19 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। इनमें से पांच मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें से दो प्रदेश के निवासी हैं। जबकि अन्य तीन मरीज हैदराबाद, बंगलुरू और बिजनौर की यात्रा कर लौटे थे। प्रदेश भर में अभी कोरोना के छह मरीज एक्टिव हैं। इसमें से ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं।

कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी चिकित्सा इकाईयों में अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है।

इससे पहले भी ऋषिकेश एम्स की एक महिला डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। वह बेंगलुरु से लौटी थीं और उनका इलाज किया जा रहा है। लगातार डॉक्टरों के संक्रमित होने से अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों अलर्ट हो गए हैं। देहरादून में आए 5 मामलों में एक मरीज महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं।

स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की पूरी तैयारियां हैं और उसे और भी तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रदेश में बुधवार को पांच नए मामले सामने आने के बाद सभी को और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिकित्सा इकाईयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मास्क पहने, हाथों को बार-बार धोए और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहे। साथ ही, जिन लोगों में हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत जांच करवाने की अपील की गई है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 29 May 2025, 1:50 PM IST