Chamoli में सिलिंडर फटने से HCC कंपनी के 2 मजदूर झुलसे

उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को आगजनी की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद में एक घर में सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। जिससे एचसीसी कंपनी के दो मजदूर आग की चपेट में आ गए। मजदूरों को पीपलकोटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के आवासीय परिसर में आग लगने की सूचना पर गोपेश्वर से फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मजदूर आग बुझा चुके थे।

जानकारी के अनुसार विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में काम कर रही एचसीसी कंपनी के मजदूरों के कमरे में  सिलेंडर रखा था। जो अचानक फट गया और आग लग गई। आग में दो मजदूर झुलस गए।

पीपलकोटी पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि कंपनी के मजदूर लखिंद्रा हेमरम, झारखंड निवासी और सारजन निसाद, बिहार निवासी आग में झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Location :