नैनीताल में मिला 9 दिन से लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी

नैनीताल में नौ दिन से लापता 20 वर्षीय युवक का शव सोमवार सुबह नैनीझील से मिला। शव मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिवार में मातम का माहौल है।

Nainital: नैनीताल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नैनीझील में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। झील के किनारे टहल रहे राहगीरों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मल्लीताल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने झील से शव निकलवाने के बाद प्रारंभिक जांच की और पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

जिसको ढूंढा गाजियाबाद-नोएडा की गलियों में, वह नैनीताल में गर्लफ्रेंड की बाहों में मिला, रुला देगी आपको ये स्टोरी

25 दिसंबर से लापता था युवक

मृतक की पहचान नैनीताल के मल्लीताल स्थित पिलग्रिम लॉज क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय रोहन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रोहन 25 दिसंबर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्लीताल थाने में दर्ज कराई थी। परिवार का कहना था कि रोहन बिना किसी को बताए घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

पिता ने की शव की पहचान

झील में शव मिलने की सूचना मिलते ही रोहन के पिता पुष्कर मौके पर पहुंचे। शव की पहचान होते ही वह बेसुध हो गए। पहचान के बाद यह साफ हो गया कि नैनीझील में मिला शव लापता रोहन का ही है। इस खबर के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

परिवार में मचा कोहराम

रोहन के पिता पुष्कर मल्लीताल क्षेत्र में सब्जी की दुकान चलाते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन और मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में हैं। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

नए साल में आ रहें हैं कैंची धाम तो, जरूर पढ़ लें यह खबर; नैनीताल पुलिस ने यातायात का नया प्लान किया लागू

मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल रोहन की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह हादसा था या आत्महत्या, या फिर इसके पीछे कोई और वजह है—इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 3 January 2026, 5:25 PM IST

Advertisement
Advertisement