Deharadun Crime: रोहित नेगी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल

देहरादून में भाजपा नेता रोहित नेगी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 6 June 2025, 11:38 AM IST
google-preferred

देहरादून:  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी मुजफ्फरनगर में देहरादून पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों भाजपा नेता रोहित नेगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। एनकाउंटर की मांग भी जोर पकड़ने लगी थी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं

देहरादून एसएसपी अजय सिंह की निगरानी में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसने टेक्निकल सर्विलांस और इनपुट के आधार पर दोनों आरोपियों का पीछा किया। शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर के पास जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।

गोली लगने से घायल हुए मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका फॉरेंसिक परीक्षण किया जा रहा है।

देहरादून पुलिस के इस त्वरित और साहसिक एक्शन की सराहना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे की साजिश और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।

भाजपा नेता की हत्या के बाद जिस प्रकार से समाज में आक्रोश पनपा था, उसे देखते हुए पुलिस की इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है, और अब सभी की निगाहें मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Location : 

Published :