Char Dham Yatra 2025: बाबा केदार की डोली आज पहुंचेगी केदारपुरी, गौरीकुंड से हुई प्रस्थान

केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली आज शाम केदारपुरी पहुंचेगी। पूरी अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2025, 11:36 AM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल से केदारनाथ के कपाट खुलने वाले हैं, जिसकी तैयारियां आधे से ज्यादा पुरी हो चुकी है। ऐसे में भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली गुरूवार यानी आज केदारपुरी पहुंचेगी। भगवान केदारनाथ की डोली रात्रि प्रवास गौरीकुंड में गौरी माई मां के मंदिर से प्रस्थान के बाद केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान मां का दरबार जयकारों से गूंज उठा है।

आज शाम कैलाश पहुंचेगी डोली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोले के जयकारों के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोली आज सायं कैलाश पहुंच जाएगी और कल केदारनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बुधवार को बाबा केदार की डोली फाटा से प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए तीसरे पड़ाव स्थल गौरीकुंड पहुंची।

28 अप्रैल को शुरू हो हुई थी डोली यात्रा
बताते चलें कि 28 अप्रैल से डोली यात्रा शुरू हो गई थी। इस दिन केदार बाबा की चल विग्रह डोली शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारपुरी के लिए निकली थी। बाबा केदार की डोली पहले प्रवास पर काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और दूसरे प्रवास पर फाटा पहुंची थी। वहीं, अब बाबा केदार की डोली तीसरे प्रवास गौरी माई मां के मंदिर गौरीकुंड से रवाना हो गई है और चौथे प्रवास केदारनाथ धाम केदारपुरी पहुंचने वाली है।

बुधवार को हुआ ये कार्यक्रम
बुधवार 30 अप्रैल को सुबह आठ बजे से केदारनाथ में तैयारियां शुरू हो गई थी। मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने पहले केदार बाबा की पंचमुखी डोली की विशेश पूजा- अर्चना की और उन्हें भोग लगाया। जहां भक्तों ने बाबा की पंचमुखी भोग मूर्ति के दर्शन करें और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बाबा केदार की डोली निकाली गई जिसमें श्रद्धालु ने जय कारें लगाएं और 6 ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट की बैंड धुन बजी।

कुछ ऐसी रही केदार बाबा की डोली यात्रा
बुधवार को बाबा केदार की डोली बडासू, शेरसी, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए देर शाम गौरामाई मंदिर गौरीकुंड पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प व अक्षतों से जोरदार स्वागत किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से कपाट खुलेंगे।

Location : 

Published :