District Panchayat President Election: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हंगामे के बाद हाईकोर्ट ने दिए ये सख्त निर्देश

उत्तराखंड जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आज बवाल मच गया। नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर सदस्यों को अपहरण करने का आरोप लगाया। इस बीच हाईकोर्ट ने सभी सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में वोटिंग में शामिल करने का दिया आदेश।

नैनीताल: उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बवाल बन गया। हाईकोर्ट ने कहा है कि हर एक जिला पंचायत सदस्य को ढूंढकर वोटिंग में शामिल करना होगा। खबर ये है कि दस सदस्यों को पुलिस की सुरक्षा में वोटिंग के लिए ले जाया जाएगा। दूसरी तरफ नैनीताल के एसएसपी को ये जिम्मेदारी दी गई है कि जिन पांच सदस्यों को अगवा बताया जा रहा है उन्हें सुरक्षित वोटिंग स्थल तक पहुंचाया जाए।

पुलिस ये भी देखेगी कि ये लोग अपनी मर्जी से गए थे या इन्हें जबरन ले जाया गया। इन पांचों से कोर्ट में बयान लिए जाएंगे। वहां के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी होगी। कोर्ट ने कहा है कि वोटिंग आज ही करवाई जाए। जरूरत पड़ी तो समय बढ़ाया जा सकता है। अगली सुनवाई आज शाम चार बजे होगी।

 

जानकारी के अनुसार गुरुवारे को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों को कई लोगों ने जिला पंचायत कार्यालय के पास से ही जबरन उठा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण चले गए हैं। जिसके बाद नैनीताल का माहौल गर्म हो गया है।

इस मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को तलब किया। हाईकोट ने कहा कि 4.30 बजे तक उन सभी सदस्यों को पेश करें जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया हैं। साथ ही वोटिंग का टाइम भी बढ़ाया गया है।

 

इस बीच चुनाव मे हंगामे के मद्देनजर नैनीताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। जिला पंचायत कार्यालय व आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी की ओर से ब्रीफिंग के बाद पुलिस ने जिला पंचायत तक बैरिकेडिंग कर दी हैं। वहीं मालरोड की ओर जाने वाले वाहनों को तल्लीताल से राजभवन रोड की ओर डायवर्ड कर दिया है। वहीं  रूसी बाईपास व नारायण नगर में भी वाहनों की चेकिंग कर आगे भेजा जा रहा है।

एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई हैं। हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन सर्वोपरि है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 14 August 2025, 2:29 PM IST