कनाडा में पढ़ रही युवती को इंस्टाग्राम पर हुआ उत्तराखंड के युवक से प्यार, मंदिर में शादी के बाद कोतवाली में चार घंटे हंगामा

कनाडा में पढ़ रही युवती को इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड के युवक से प्रेम हुआ। मंदिर में शादी के बाद परिजनों के विरोध से कोतवाली में चार घंटे तक हंगामा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 July 2025, 12:54 PM IST
google-preferred

Ramnagar: सोशल मीडिया की ताकत और प्रेम का अनोखा मामला तब सामने आया जब कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम के जरिए मालधनचौड़ (नैनीताल) के एक 12वीं पास युवक से संपर्क साधा और देखते ही देखते यह दोस्ती प्रेम में बदल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवती मूल रूप से हैदराबाद (तेलंगाना) की निवासी है और अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता एक वरिष्ठ इंजीनियर और मां कॉलेज प्रोफेसर हैं। वहीं युवक मालधनचौड़ का निवासी है, जिसकी शैक्षिक योग्यता 12वीं है और वह अपनी मां के साथ रुड़की में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहा है। युवक के पिता सेना में हैं।

एसएसआई ने बताई पूरी कहानी
एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई और बातचीत के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया। युवती हाल ही में अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद लौटी थी और 10 जुलाई को अचानक घर से बिना बताए निकल गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हैदराबाद के स्थानीय थाने में दर्ज करवाई।

रुड़की पहुंच युवक से मिली युवती
युवती सीधे रुड़की पहुंची और युवक से मिली। दोनों ने कोर्ट मैरिज की योजना बनाई, लेकिन युवक का स्थायी पता मालधनचौड़ होने के कारण कानूनी दिक्कत आई। इसके बाद वे मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह मंदिर में शादी कर ली।

लोकेशन ट्रेक करके युवती के परिजन पहुंचे मालधनचौड़
शादी की सूचना जब युवती के परिजनों को मिली तो उन्होंने हैदराबाद पुलिस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेक की और मालधनचौड़ पहुंच गए। यहां से रामनगर कोतवाली लाकर पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कराई। कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा चला, जहां युवती के माता-पिता उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपने निर्णय पर अड़ी रही।

दोनों परिवारों के बीच बातचीत
एसएसआई ने बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों ने अपनी मर्जी से मंदिर में विवाह किया है। कानून इसमें कोई बाधा नहीं देगा। वार्ता के बाद हैदराबाद पुलिस युवती को परिजनों के सुपुर्द कर ले गई। फिलहाल युवती के माता-पिता युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ में रुके हैं और दोनों परिवारों के बीच बातचीत जारी है।

चर्चा का विषय बनी ये कहानी
पुलिस ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल शांति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई है, जो सरहदों और सामाजिक सीमाओं से परे जाकर प्रेम के एक अलग रूप को दर्शाती है।

Location :