बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘सैयारा’ का जादू: आठ दिनों में बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई, जानिए अब तक कितने रुपये कमाए

‘सैयारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है। सीमित बजट में बनकर यह फिल्म न केवल व्यावसायिक रूप से सफल हुई है, बल्कि एक नई पीढ़ी की स्टारकास्ट और दर्शकों की बदलती पसंद को भी दर्शाती है। अब देखना होगा कि ये म्यूजिकल लव स्टोरी कहां तक इतिहास रचती है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 July 2025, 9:27 AM IST
google-preferred

New Delhi: वर्ष 2025 की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' ने दर्शकों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा दिया है। निर्देशक मोहित सूरी की इस फिल्म ने महज 8 दिनों में जिस तरह की कमाई की है, वह बॉलीवुड में एक नई मिसाल बन रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी को जहां दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। वहीं फिल्म की सॉफ्ट म्यूजिक और इमोशनल ट्रीटमेंट ने लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाया है।

30 करोड़ की फिल्म ने कमाए 250 करोड़ से ज्यादा

विकिपीडिया के मुताबिक 'सैयारा' को 30 से 40 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था। लेकिन इस फिल्म ने केवल 8 दिनों में भारत में 190.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 250.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

एक बड़ी उपलब्धि

भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 207 करोड़ तक पहुंच चुका है, जिससे यह स्पष्ट है कि 'सैयारा' अपने बजट से लगभग पांच गुना ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि फिल्म किसी बड़े सुपरस्टार पर आधारित नहीं, बल्कि न्यूकमर्स और एक इमोशनल स्टोरीलाइन की ताकत से दर्शकों का दिल जीत रही है।

कॉम्पटीशन के बावजूद कायम है सैयारा का दबदबा

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'हरि हर वीरा वल्लू', 'महाअवतार नरसिम्हा' और 'थलाइवन थलाइवी' जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ हुई। लेकिन बावजूद इसके 'सैयारा' की पकड़ कमजोर नहीं पड़ी। इन फिल्मों ने जहां कुछ क्षेत्रों में बढ़िया ओपनिंग की। वहीं 'सैयारा' की मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और इमोशनल कनेक्ट ने इसे कमाई की दौड़ में सबसे आगे बनाए रखा।

अब अगला टारगेट: 300 करोड़ क्लब?

फिल्म जिस गति से आगे बढ़ रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि 'सैयारा' वीकेंड तक 200 करोड़ भारत में पार कर लेगी और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ेगी। यदि ऐसा होता है तो यह मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होगी और अहान-अनीत की जोड़ी को एक मजबूत लॉन्चपैड भी मिल जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 July 2025, 9:27 AM IST