Uttarakhand News: ऋषिकेश में 20 लाख के गहने चोरी, शातिर चोर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ऋषिकेश पुलिस ने 20 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी करने वाले कुख्यात खानाबदोश चोर सूरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से दबोचा। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगाहों से बचकर फरारी काट रहा था। गिरफ्तारी के दौरान चोरी हुई पूरी ज्वेलरी के साथ एक म्यूजिक सिस्टम भी बरामद किया गया है। आरोपी सूरज कुमार वर्मा पहले भी कई चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 August 2025, 5:01 PM IST

Haridwar: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी करने वाले कुख्यात खानाबदोश चोर सूरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से दबोचा। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगाहों से बचकर फरारी काट रहा था।

पुलिस के अनुसार, सूरज कुमार वर्मा दिन में बद्धक होकर घरों में रहता था और रात के समय गंगा घाटों पर सोकर पुलिस की नजरों से बचा रहता था। लेकिन पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी ने उसकी चालाकी को बेअसर कर दिया। गिरफ्तारी के दौरान चोरी हुई पूरी ज्वेलरी के साथ एक म्यूजिक सिस्टम भी बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सूरज कुमार वर्मा पहले भी कई चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय होकर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और लगातार निगरानी का सहारा लिया।

दरअसल, हाल ही में क्षेत्र में हुई ज्वेलरी चोरी की घटना के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं किया। टीम ने अपराध स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया और सूरज को दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उसके ठिकाने की तलाशी ली तो वहां से चोरी की गई सोने-चांदी की ज्वेलरी और एक म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ। बरामद माल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

इस सफलता से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिससे लोग भयभीत थे। अब इस गिरफ्तारी से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। फिलहाल सूरज कुमार वर्मा को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है और टीम की तत्परता को अपराध नियंत्रण में एक मिसाल बताया है।

Location : 
  • Rishikesh

Published : 
  • 10 August 2025, 5:01 PM IST