अग्निवीर की तैयारी कर रहे 2 युवकों को एनकाउंटर में दबोचा, 500 करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला

दोनों शूटर अग्निवीर की तैयारी कर रहे थे। इन युवकों को हत्या की सुपारी दी गई थी। इसका उद्देश्य घोटाले के मुख्य गवाह को खत्म कर दिया जाए और केस कमजोर हो जाए। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाम प्रियांशु गौतम है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 July 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: पुलिस ने 500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित वेब वर्क घोटाले के मुख्य गवाह अमित किशोर जैन की हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद दो शूटरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस साजिश के पीछे घोटाले का मास्टरमाइंड और IIT रुड़की से पढ़ा अनुराग गर्ग है, जो सुपारी देने के बाद बेल तुड़वाकर दोबारा जेल चला गया था, जिससे किसी को उस पर शक न हो।

मुठभेड़ में घायल हुए दो शूटर, गवाही रोकना था मकसद

गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में अमित यादव और अश्वनी नामक दो शूटर घायल हो गए। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने 17 जून को अमित किशोर जैन पर जान से मारने की नीयत से पार्क में गोलियां चलाई थी। गनीमत रही कि गोली सीधी नहीं लगी और अमित की जान बच गई। पुलिस की कार्रवाई में इन दोनों के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शूटर बन बैठे अग्निवीर के उम्मीदवार

हैरत की बात यह है कि गिरफ्तार किए गए दोनों शूटर अग्निवीर की तैयारी कर रहे थे। इन युवकों को हत्या की सुपारी दी गई थी। इसका उद्देश्य घोटाले के मुख्य गवाह को खत्म कर दिया जाए और केस कमजोर हो जाए। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाम प्रियांशु गौतम है। जो महज 12वीं पास है, लेकिन बुलंदशहर में एक स्कूल का मालिक है। प्रियांशु पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, वह भी अमित किशोर जैन को जान से मारने की योजना में शरीक था।

IITian से 500 करोड़ के फ्रॉड तक

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि अनुराग गर्ग ने वर्ष 2017 में ‘वेब वर्क’ नाम की एक वेबसाइट शुरू की थी। यह एक पोंजी स्कीम थी, जिसमें 'लाइक' और 'शेयर' के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली गई। इस स्कीम के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई। मामले की जांच CBI और ED द्वारा की जा रही है।

फिल्मी सितारों का भी किया था इस्तेमाल

फ्रॉड को वैध दिखाने और लोगों को आकर्षित करने के लिए अनुराग गर्ग ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अपने स्कीम का प्रमोशन करवाया था। इन प्रचार वीडियो के माध्यम से उसने लाखों लोगों को झांसे में लिया। इस केस में अमित किशोर जैन मुख्य गवाह और शिकायतकर्ता हैं। जुलाई में उनकी कोर्ट में गवाही होनी है। इसी गवाही को रोकने के लिए अनुराग गर्ग ने अप्रैल में जेल से बाहर आकर शूटरों को सुपारी दी और फिर दोबारा अपनी बेल तुड़वाकर जेल चला गया। जिससे उस पर कोई शक न करे।

अब पुलिस क्या करेगी?

गाजियाबाद पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ में मुख्य षड्यंत्रकारी अनुराग गर्ग के खिलाफ नए सिरे से हत्या की साजिश और आपराधिक षड्यंत्र के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Location : 

Published :