अमरोहा में किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा, नोकझोंक की स्थिति

एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोया-अमरोहा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 October 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस समय तनाव फैल गया, जब देहात थाना क्षेत्र में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भूरा नामक युवक के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, जिसके चलते उन्होंने जोया-अमरोहा मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।

पीड़ित परिवार ने किया हंगामा

परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक हत्या के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे सड़क से नहीं हटेंगे। मृतक के परिवार ने सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की है।

पति का काटा पत्ता! अब चुनावी मैदान में उतरी ज्योति सिंह, इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पुलिस बल मौके पर

मामला सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

मौके पर तनाव का माहौल

हंगामे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ा। कई एंबुलेंस और जरूरी सेवाएं भी जाम में फंस गई, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई।

दिवाली की रात करें ये जादुई नारियल उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा

परिजनों का हंगामा हुआ आक्रोशित

प्रशासन फिलहाल प्रदर्शनकारियों को समझाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश में जुटा है। स्थानीय अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे कानून हाथ में न लें और पुलिस को अपना काम करने दें। वहीं, परिजनों का कहना है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अपना विरोध और तेज करेंगे।

गोली मारकर किया था मर्डर

घटना का स्थान देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोस्टमार्टम हाउस के पास का बताया जा रहा है। यहां पर ही भूरा की गोली मारकर हत्या की गई। हालांकि, हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Amroha

Published : 
  • 13 October 2025, 2:27 PM IST