फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड बॉय की नौकरी लेने पहुंचा युवक, जांच में हैरान करने वाला खुलासा

जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड ब्वॉय की नौकरी लेने पहुंचा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 June 2025, 8:33 PM IST
google-preferred

हापुड़: जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड ब्वॉय की नौकरी लेने पहुंचा। जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दस्तोई रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में बबलू सिंह वार्ड ब्वॉय के पद पर नौकरी करने के लिए पहुंचा। उसके पास एक नियुक्ति पत्र था। जो बाहर से देखने में बिल्कुल असली लग रहा था। लेकिन जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ज्ञानप्रकाश गौतम की सतर्कता ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया।

सीएमओ के हस्ताक्षर लगे संदिग्ध
ज्ञानप्रकाश गौतम ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार को फोन कर बताया कि नियुक्ति पत्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी के हस्ताक्षर संदिग्ध लग रहे हैं। सतीश ने नियुक्ति पत्र को व्हाट्सएप पर मंगवाया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ये नियुक्ति पत्र उनके दफ्तर से जारी ही नहीं हुआ था, और सीएमओ के हस्ताक्षर भी जाली थे।

पूछताछ करने पर हुआ खुलासा
सतीश कुमार ने सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने सारे दस्तावेजों की गहनता से जांच की। जिसमें साफ हुआ कि नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी था। इसके बाद बबलू सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसे ये फर्जी नियुक्ति पत्र गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी शिवम कुमार नाम के शख्स ने दिया था। उसने बताया कि शिवम ने उसे नौकरी दिलवाने का लालच दिया था।

क्या कहते है प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है। अब ये भी जांच चल रही है कि क्या ये दोनों पहले भी ऐसे फर्जीवाड़े में शामिल रहे है। क्या ये कोई बड़ा नौकरी घोटाला रैकेट तो नहीं चला रहे थे। इन सवालों के जवाब जांच पूरी होने के बाद ही मिले पाएंगे।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर में पुलिस ने दबोचा वो शख्स, जिसकी स्कूटी के पीछे छुपी थी जुर्म की पूरी दास्तां…

 

Location : 

Published :