

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में, जिसे सीएम योगी का गढ़ माना जाता है, यहां पर बदमाशों के हौसले बुलंद है। ऐसे में पुलिस भी अपनी ओर से लगातार कार्रवाई में जुट रही है। जिसके चलते ही गोरखपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बार फिर संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर मयंक कुमार त्रिपाठी की अवैध संपत्ति पर शिकंजा कसा। लूट और अपराध की दुनिया में सक्रिय मयंक की चमचमाती होण्डा एक्टिवा स्कूटी (UP53AH6662), जिसकी कीमत करीब 80,000 रुपये है, को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद अपराधियों की कमर तोड़ना है। मयंक कुमार त्रिपाठी, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का निवासी है, लंबे समय से लूट और अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है।
उसका आपराधिक इतिहास भी डरावना है, जिसमें रामगढ़ताल थाने में दर्ज दो लूट (धारा 392/411) और गैंगस्टर एक्ट (मु.अ.सं. 569/23) के मामले शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मयंक ने अपराध से कमाई रकम से यह स्कूटी खरीदी थी, जिसे अब जब्त कर लिया गया है। जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर यह कार्रवाई नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव और थाना प्रभारी चितवन कुमार की अगुवाई में की गई। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत स्कूटी को कुर्क किया।
उक्त ऑपरेशन में उपनिरीक्षक विवेक चतुर्वेदी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में यह अभियान न केवल मयंक जैसे अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए भी सुरक्षा का भरोसा दिलाता है। जब्त स्कूटी को लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है, और मयंक के खिलाफ पुलिस का शिकंजा और सख्त होने की उम्मीद है।
यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है। शहरवासियों में इस खबर से उत्साह है, और वे पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।