रायबरेली के NTPC में भी हुआ योग का भव्य कार्यक्रम, ऐसे किया लोगों को जागरुक

रायबरेली के एनटीपीसी में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

रायबरेली: जनपद में एनटीपीसी ऊँचाहार में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों, परिवारजनों एवं सीआईएसएफ कर्मियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। वर्ष 2025 की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर आधारित इस सत्र का आयोजन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया।

योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित जनो को पहले योग अभ्यास, फिर प्राणायाम एवं अन्य शारीरिक क्रियाओं का सूक्ष्म एवं प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ इस सत्र में भाग लेकर योग एवं प्राणायाम का लाभ उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री आशुतोष बिस्वास ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हम शरीर को स्वस्थ और मन को संतुलित रख सकते हैं। कार्यक्रम में कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों ने मंच पर विविध योगासनों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख, सभी विभागाध्यक्ष, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री श्रीनिवास शर्मा द्वारा किया गया।

शिक्षण संस्थानों में भी हुआ योग

रायबरेली के डीह 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास खंड डीह में विभिन्न आसनों के माध्यम से योग अभ्यास किया गया। एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डीह थाना अध्यक्ष डीह जितेंद्र मोहन सरोज, भाजपा मंडल अध्यक्ष डीह राजकुमार द्विवेदी ,प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद अग्रहरि, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत प्रताप सिंह बघेल, मनीष तिवारी, ब्लॉक के कर्मचारी थाना स्टाफ समाज के गणमान्य व्यक्ति योग दिवस में उपस्थित रहे।

डीह क्षेत्र स्थित किशनपुर के एक निजी स्कूल में शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।

इनमें प्रणामासन, हस्त उत्तानासन और हस्तपादासन शामिल थे। शिक्षकों ने अश्व संचालनासन, अधोमुख श्वानासन और पर्वतासन भी किए। इसके अलावा अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन और ताड़ासन का भी अभ्यास किया गया।

गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र स्थित इंस्टिट्यूट में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शनिवार की सुबह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार और ओम ध्वनि के उच्चारण से हुई। छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने छात्रों को योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 June 2025, 6:04 PM IST