

हमीरपुर के बौखर गांव में सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर महिला की घर में बंधक बनाकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
महिला के घर के बाहर भीड़
Hamirpur: हमीरपुर जिले के बौखर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर महिला की उसके ही घर में बंधक बनाकर हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग स्तब्ध रह गए।
मृतका की पहचान 50 वर्षीय ललिता पत्नी नंदराम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ललिता बीती रात अपने घर में अकेली थी, क्योंकि उनके पति नंदराम चित्रकूट में कामतानाथ दर्शन के लिए गए हुए थे। गांव के लोगों का कहना है कि देर रात कुछ अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसे और महिला को बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने ललिता का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को और बढ़ाता है कि महिला के हाथ पीछे की ओर कपड़े से बंधे हुए मिले। घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जो इस हत्या की साजिश की तरफ इशारा करता है।
गांव के प्रधान लाखन ने बताया कि ललिता की हत्या से पूरा गांव सदमे में है। उन्होंने कहा कि ललिता पिछले चार सालों से सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर के रूप में काम कर रही थी। उनके परिवार में पांच बेटियों और एक बेटा है। बेटियां सभी शादीशुदा हैं, जबकि बेटा प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है।
घर में पड़ी महिला की लाश
सुबह करीब 7:30 बजे जब कुछ ग्रामीण ललिता के घर के पास से गुजर रहे थे तो खिड़की से महिला का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
जब प्रभारी मंत्री के सामने एक विधायक ने इस विभाग के अधिशासी अभियंता की खोल दी पोल, जानिए पूरा मामला
सूचना पाकर जरिए थाना प्रभारी मयंक चंदेल और पुलिस की फील्ड यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पूरे स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने यह भी बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जांच में किसी पुरानी रंजिश या विवाद के पहलुओं की संभावना पर भी काम चल रहा है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस से और कड़े कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।