देवलोक से महिला गायब, मेरठ पुलिस ने पीछे लगाई टीम

जिले से एक 36 वर्षीय महिला गायब हो गई। इस मामले में पीड़ित परिजन क्या बोलते है, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 June 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

मेरठ: शहर के टीपीनगर थाना क्षेत्र की देवलोक कॉलोनी से एक 36 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला के पति विपिन कुमार ने इस संबंध में टीपीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रूबी धीमान शुक्रवार सुबह दवा लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शनिवार तक भी उनका कोई सुराग न मिलने पर परिवार की चिंता बढ़ गई। विपिन ने बताया कि उन्होंने हर संभव स्थान पर तलाश की। रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया, लेकिन रूबी का कुछ पता नहीं चल सका।

इस वजह से पीड़ित परिवार को सता रही चिंता

रूबी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जिससे संपर्क करना संभव नहीं हो पा रहा है। विपिन ने पुलिस को बताया कि रूबी को मेरठ शहर की भौगोलिक जानकारी नहीं है, क्योंकि वे पहले खतौली में रहते थे और हाल ही में देवलोक कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में शिफ्ट हुए हैं। ऐसे में उनके लापता होने को लेकर परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

पुलिस ने पीछे लगाई टीम

पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन शुरू कर दी है। टीपीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला को सकुशल खोज निकाला जाएगा। फिलहाल परिजन रूबी की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Location : 

Published :