

मेरठ और अलीगढ़ के बाद अब बागपत जिले में भी वैवाहिक संबंधों में कलह के चलते एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी एक युवक ने थाने में पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। धमकी दी है कि उसे मारकर शव को हिंडन नदी में फेंक देंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित युवक का नाम इरफान है। जो पेशे से कपड़ा विक्रेता है और अधिकतर समय बिहार और छत्तीसगढ़ में कारोबार करता है। इरफान की शादी करीब 20 साल पहले इसराना नाम की महिला से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इरफान का कहना है कि जब वह हाल ही में काम से लौटकर घर आया तो उसने अपनी पत्नी के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक चैट्स देखीं, जिससे उसे शक हुआ।
कैसे दी धमकियां
जब इरफान ने पत्नी से इस बारे में पूछताछ की तो उसने उल्टा उसे धमकाना शुरू कर दिया। बाद में एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया, जिसमें खुद को शाहरुख पठान बताने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर उसने पत्नी को रोका तो उसे जान से मार देंगे और उसका शव हिंडन नदी में फेंक देंगे।
प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी
धमकियों से भयभीत इरफान तुरंत छपरौली थाने पहुंचा। पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि जिस तरह हाल के दिनों में पतियों की हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे उसकी जान को भी गंभीर खतरा है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर इसराना और शाहरुख पठान के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपितों से पूछताछ कर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।