रायबरेली में डॉक्टर ने जब अपने दिए हुए पैसे मांगे तो व्यापारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी पर डॉक्टर से रुपये के लेन देन के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। बता दें कि एक और डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली में सिमहेन्स हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर मनीष कुमार चौहान ने भी शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में डॉ मनीष चौहान ने बताया कि प्रार्थी डॉ. मनीष चौहान पुत्र स्व रामराखन सिंह चौहान निवासी 551 सिविल लाइन्स रायबरेली ने त्रिलोचन सिंह छावड़ा पुत्र अवतार सिंह छावड़ा निवासी फिरोज गांधी नगर को मित्रता के नाते और उनके बार-बार अनुरोध करने और उनके निवेदन करने पर कि हमें व्यापार हेतु पैसो की आवश्यकता हो वह हमें दे दीजिए।
उन्होंने आगे कहा कि हम कुछ दिन में आपका पैसा वापस कर देंगे। तो मैंने कहा मेरे पास इतना पैसा नहीं है। तो उन्होंने कहा आप मेरे मित्र हैं आपके कई मित्र हैं। उन मित्रों से पैसा दिलवा दीजिए। तो मैंने सोचा कि हो सकता है व्यापार में इन्हें जरूरत है। तो मैंने अपने घरेलू रिश्तेदार व जान पहचान वालों से थोड़ा-थोड़ा पैसे इकट्ठा करके अब तक करीब 43 लाख रुपए दे दिए।
कई किस्तों में लिए उधार
सोशल मीडिया के माध्यम से जब मालुम हुआ कि इन्होंने काफी लोगों से पैसा ले रखा है तो मेरे मित्र डॉ. अजय श्रीवास्तव पुत्र स्व० महेश्वरी प्रसाद निवासी नेहरू नगर रायबरेली ने भी मुझसे फोन करके बताया कि रवींद्र छावड़ा पुत्र ने मुझसे भी कई किस्तों में उधार व्यापार में घाटा लग जाने का रोना रोकर कुल धनराशि 35 लाख रुपए लिया है। तो मैंने कहा कि आओ चलकर इनसे बात करते हैं। तो हम दोनों ने कहा कि स्टेडियम में मर्निंग वक में आएंगे। वहीं चलकर बात कर लेते हैं।
पैसे मांगने पर की गाली गलौज
हम दोनों लोग मर्निंग वॉक में स्टेडियम (मोतीलाल नेहरू) जेल रोड में घूम रहे थे। तो रवींद्र छावड़ा वह उनके भाई त्रिलोचन छावड़ा स्टेडियम में आ गये। जब हम लोगों ने कहा कि भाई हमने मीडिया में सुना है कि आप लोगों पर और लोगों की उधारी है तो आप हम लोगों का पैसा पहले वापस कर दीजिए। तो दोनों लोगों उत्तेजित होकर गाली गलौज करने लगे। व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की हमने इसलिए कहीं लेन-देन में अपने हस्ताक्षर इसलिए नहीं बनाये।
डॉक्टर को दी धमकी
अब तुम लोगों को एक पाई भी दूंगा जो उखाड़ना है उखाड़ लो । हमारे बीच मर्निंग वॉक कर रहे हमारे साथी सुधीर सिंह व अन्य लोगों ने आकर बीच बचाव किया नहीं तो यह लोग कोई घटना घटित कर सकते थे। डॉक्टर मनीष चौहान ने पुलिस में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।