Weather update: यूपी में आज आंधी और हल्की बारिश, कल से पड़ेगी गर्मी! मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में शनिवार को तेज आंधी और बारिश होगी। रविवार से अगले 9 दिन पारा 47 डिग्री तक जा सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2025, 11:04 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज़ लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 65 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, पिछले 24 घंटे में यूपी के 7 जिलों में बारिश हुई है। महाराजगंज में सबसे अधिक 10.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाराणसी में शुक्रवार को तेज आंधी आई। इस दौरान करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। धार्मिक नगरी में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण प्रदेश के औसत तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।

नौतपा फाइल फोटो।

नौतपा फाइल फोटो।

नौतपा में 9 दिन पड़ेगी गर्मी!

शुक्रवार को यूपी में सबसे गर्म शहर झांसी रहा। यहां का अधिकतम पारा 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रविवार से नौतपा शुरू हो रहा है। ऐसे में यूपी में पारा 47 डिग्री तक जा सकता है। बताया गया है कि साल 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के करीब होता है, जिससे उसकी किरणें सीधे और तेज पड़ती हैं। इससे और तापमान बढ़ जाता है। माना जाता है कि इन 9 दिनों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है। हालांकि हर साल ऐसा हो, ये जरूरी नहीं। मौसम विज्ञानी का कहना है कि 2023 की तरह इस बार भी नौतपा का असर यूपी में कम देखने को मिल सकता है।

लखनऊ में बारिश का अनुमान

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से धूप और छांव का दौर जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है। हल्की बारिश और गरज चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि गरज-चमक और तेज हवा के दौरान सुरक्षित जगह पर रहें। खुले में पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे न रुकें। किसानों को भी अपने खेतों और फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है।

वेस्ट यूपी में आंधी की चेतावनी

वेस्ट यूपी के मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के जिलों में शनिवार से एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई। सुबह हल्के बादल छाए हैं। तेज हवाएं चल रहीं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

IMD के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सेंट्रल एशिया और हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बादल, बारिश और आंधी-तूफान लाती हैं। यह हवाएं इन दिनों अपनी गति से तेज चल रही हैं। वहीं, भारत में इस वक्त हीट वेव वाला सिस्टम भी एक्टिव है। ऐसे में जब यह दोनों हवाएं आपस में टकरातीं हैं तो मौसम अचानक से बदल जाता है। इसीलिए भारत के एक बड़े हिस्से में दिन में हीटवेव और रात में आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिल रही है। इसका असर यूपी में भी पड़ रहा है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 24 May 2025, 11:04 AM IST

Advertisement
Advertisement