Weather News: चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, पेड़ के नीचे बैठे तीन लोगों में एक की मौत, दो घायल

यूपी के चंदौली जनपद में एक बार फिर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। जिसमें एक की मौत, दो घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 June 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

चंदौली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव के सिवान में सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी शबीर के रूप में हुई है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बारिश से बचने के लिए खेत के पास एक पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरी जिसके नीचे तीनों शरण लिए हुए थे। हादसा इतना तेज था कि शबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे दो अन्य लोग बेहोश हो गए।

खेत में बैठे युवक की आकाशीय बिजली से मौत

घटना के तुरंत बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। कुछ देर बाद दोनों बेहोश व्यक्तियों को होश आ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Lightning Strike in Chandauli

घटना के बाद परिजनो की भीड़

शबीर की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववालों और परिजनों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

बता दें कि मानसून की शुरुआत के साथ ही जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के दौरान खुले मैदानों, ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों के पास खड़े होना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की ओर से भी आम लोगों से अपील की गई है कि बारिश के समय सुरक्षित स्थानों पर ही रहें और सावधानी बरतें।

बता दें कि प्राकृतिक आपदाएं कब और कैसे जानलेवा साबित हो सकती हैं, इसका कोई ठिकाना नहीं है। ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाओं से लोगों को जागरूक करना और समय पर चेतावनी देना प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Location : 

Published :