

बिछवा थाना क्षेत्र में रंगदारी को लेकर हुए विवाद में एक दबंग ने दुकानदार के जीजा को गोली मार दी। नमकीन और गिलास के पैसे मांगने पर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने पहले हवाई फायर किया, फिर जीजा को कंधे पर गोली मारी।
Mainpuri: मैनपुरी जिले के थाना बिछवा अंतर्गत करीमगंज मार्ग पर बुधवार को एक रंगदारी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक दुकानदार से मुफ्त में नमकीन और पानी के गिलास मांग रहे दबंग ने पैसे मांगने पर पहले गाली-गलौज की, फिर गोली चला दी।
दबंग की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र दुर्ग विजय सिंह चौहान के रूप में हुई है, जो पूर्व प्रधान का बड़ा भाई बताया जा रहा है। घटना उस वक्त हुई जब दुकानदार के जीजा राधा चरण ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव की कोशिश की। बात बढ़ी तो दबंग ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर किया और फिर राधा चरण को गोली मार दी, जो उसके बाएं कंधे पर लगी।
घटना के बाद घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।