Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

अपराध पर प्रभावी नकेल कसने और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसगांव पुलिस ने हत्या का प्रयास के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Gorakhpur: अपराध पर प्रभावी नकेल कसने और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसगांव पुलिस ने हत्या का प्रयास के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नायर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान थाना बांसगांव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 धर्मवीर सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम विनय पासवान पुत्र लकाडू पासवान, बिट्टू पासवान पुत्र सुभाष पासवान और शिवा पासवान पुत्र घनश्याम, तीनों निवासी बरईपार थाना बांसगांव, बताए गए हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 616/2025, धारा 115(2), 352, 351(3) बढ़ोत्तरी धारा 333, 109 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

गोरखपुर में यातायात माह का शुभारंभ: ADG अशोक जैन ने दिखाई हरी झंडी, सड़कों पर निकली जागरूकता रैली

बताया जाता है कि दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को किसी पुराने विवाद को लेकर अभियुक्तों ने वादी मुकदमा के घर में जबरन घुसकर जान से मारने की नीयत से वादी तथा उसके परिजनों पर हमला कर दिया।

आरोप है कि तीनों ने लाठियों एवं अन्य साधनों से गंभीर मारपीट की, जिससे पीड़ित परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

गोरखपुर: CDO का बड़ा एक्शन, निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप में जंगल कौड़ियां के सचिव निलंबित

स्थानीय पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और मुखबिर की सटीक सूचना पर आज तीनों अभियुक्तों को बरईपार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा उनसे घटना के संबंध में और साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी

उ0नि0 धर्मवीर सिंह
का0 सोनू यादव (प्रथम)
का0 सोनू यादव (द्वितीय)
का0 विक्की गुप्ता,का0 विवेक यादव

अपराधियों पर जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि कानून के दायरे में रहते हुए जिले में किसी भी प्रकार के अपराध और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

Exit mobile version