Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: गोरखपुर में शराब पीकर नाव चलाना पड़ा भारी, दो नाविकों को मिली ये सजा

गोरखपुर में शराब के नशे में लापरवाही से नाव चलाना दो नाविकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो नाविको को गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा उस समय हुआ था जब नाविक शराब के नशे में तेज गति से नाव चला रहे थे।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttar Pradesh: गोरखपुर में शराब पीकर नाव चलाना पड़ा भारी, दो नाविकों को मिली ये सजा

Gorakhpur: झंगहा थाना क्षेत्र में बीते दिनों नदी में डूबी नाव डूबने की घटना  सामने आयी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा उस समय हुआ था जब नाविक शराब के नशे में तेज गति से नाव चला रहे थे, जिसके कारण नाव किनारे पर टकराकर नदी में डूब गई और एक युवक की मौत हो गई थी।

घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना झंगहा में मुकदमा अपराध संख्या 504/2025 धारा 105/282 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया था कि उपधौलिया घाट से करही घाट की ओर जाते समय नाव पर वादी अपने पुत्र के साथ सवार थे।

उसी दौरान नाविक ने नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक नाव चलाते हुए करही घाट के किनारे ट्रैक्टर पर टक्कर मार दी। इस टक्कर से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में डूब गई। हादसे में वादी के बेटे की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

गोरखपुर के पीपीगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, जानें कौन बने नए प्रभारी निरीक्षक

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नय्यर ने तुरंत आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह के नेतृत्व में झंगहा पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

ये दो नाविक गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामदुलारे निषाद पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र निषाद निवासी जहाजघाट बरहज टोला थाना बरहज जनपद देवरिया तथा दुर्गेश साहनी पुत्र केशव साहनी निवासी ग्राम करही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह के साथ व0उ0नि0 अश्विनी कुमार चौबे, उ0नि0 आलोक कुमार चौबे, का0 बृजेश कुमार यादव एवं का0 अर्जुन कुमार गुप्ता शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि दोनों नाविकों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

गोरखपुर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या पर बना सस्पेंस

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जलमार्गों पर लापरवाही से नाव संचालन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से ऐसे हादसों पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है।

Exit mobile version