UPSC Result: आगरा के अभिषेक ने यूपीएससी में लहराया परचम, हासिल की 64वीं रैंक

यूपीएससी में आगरा का परचम लहराते हुए अभिषेक चौधरी ने ऑल इंडिया 64वीं रेंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

आगरा: यूपीएससी में आगरा का परचम लहराते हुए अभिषेक चौधरी ने ऑल इंडिया 64वीं रेंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया जिसके बाद से ही परिवार मे हर्ष का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। चार सालों की कड़ी मेहनत लग्न से चार अटेम्पट के बाद साल 2025 यूपीएससी परिणामों मे ऑल इंडिया 64 रेंक हासिल कर अभिषेक चौधरी प्राउड फील कर रहे है।

अभिषेक के पिता आगरा शहर के पश्चिम पुरी के निवासी है जो की एयरफ़ोर्स फ़ोर्स से रिटायर है। जिनके दो बेटे है, जिनका छोटा बेटा अखंड प्रताप सिंह फ्लाइट लेफ्टिनेंट एफ एल टी / एल टी एयरफ़ोर्स मे तैनात है, तो अब बड़े बेटे ने ऑल इंडिया यूपीएससी मे 64 रेंक हासिल कर अपने पिता का कद ओर ऊँचा कर दिया है। अपने बेटे का यूपीएससी (UPSC) में 64 रेंक हासिल करने की खबर सुन माता पिता की आँखों मे ख़ुशी के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे।

अभिषेक के माता पिता का कहना था यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत और लग्न का नतीजा है, अभिषेक पिछले चार सालों से चार अटेम्ट के बाद उसने ये मुकाम हासिल किया हैं।

तो वही अभिषेक चौधरी का कहना था मेने यह जो कुछ भी कर दिखाया है वह मेरे माता पिता की दुआओ का असर है इस मुकाम को हासिल करने के पीछे मेरे भाई बहन मम्मी पापा, जीजा जी का बहुत सहयोग रहा है।

अभिषेक ने इस सफतला का श्रेय परिवार को देते हुए सभी का दिल से आभार व्यकत किया।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 24 April 2025, 2:52 PM IST