Site icon Hindi Dynamite News

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2025: यूपी में स्टाफ नर्स यूनानी के लिए शानदार अवसर, जानें क्या है योग्यता

यूपीपीएससी की तरफ से स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2025: यूपी में स्टाफ नर्स यूनानी के लिए शानदार अवसर,  जानें क्या है योग्यता

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स (यूनानी) के पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स यूनानी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 जून 2025 से 3 जुलाई 2025 तक UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती समूह ‘ख’ अराजपत्रित श्रेणी के अंतर्गत आती है और महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है। आवेदन शुल्क का भुगतान भी 3 जुलाई 2025 तक करना होगा। अगर आवेदन में कोई त्रुटि सुधार की आवश्यकता हो, तो अभ्यर्थी 10 जुलाई 2025 तक संशोधन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा की तारीख UPPSC द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाद में घोषित की जाएगी। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक UPPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

योग्यता और आयु सीमा

बता दें कि स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके अलावा, आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल एंड सर्जिकल नर्सिंग (यूनानी) में डिप्लोमा या मिडवाइफरी (यूनानी) में डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

क्या होगी चयन प्रक्रिया

वहीं चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा। स्टाफ नर्स यूनानी के पदों के लिए वेतन लेवल-7 के तहत होगा, जिसमें ग्रेड पे 4600 रुपये और पे मैट्रिक्स 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होगा। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा होगी। चयन प्रक्रिया में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के तहत, आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपये और दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी सही तरीके से जमा की जा सके।

Exit mobile version