Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम अब तेजी से करवट बदलने लगा है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी ने धीरे-धीरे अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सुबह-शाम की हवाओं में अब ठंडक महसूस की जा सकती है और कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा और लुढ़क सकता है, जिससे प्रदेश में “कुल्फी जमाने वाली सर्दी” की शुरुआत होने वाली है।
ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज
पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही पछुआ हवाओं ने यूपी के मौसम में ठंडक घोल दी है। फिलहाल सुबह और रात के समय हल्की सिहरन महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप राहत दे रही है। हालांकि IMD के अनुसार, अगर हवाओं का रुख ऐसे ही बना रहा, तो अगले हफ्ते से ठंड का असर तेजी से बढ़ेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल तीन से चार दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन में खिली धूप और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी। लेकिन 15 नवंबर के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। यानी आने वाले दिनों में लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी।
UP Weather Update: यूपी में रात की ठंड बढ़ी, दिन की धूप दे रही राहत; जानें आज का ताजा अपडेट
अभी राहत दे रही धूप, पर ठंड बढ़ने के संकेत
10, 11 और 12 नवंबर को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इन दिनों कोहरे का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सुबह से ही धूप निकलने लगेगी और दोपहर में इसका असर तेज रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे सूरज ढलता है, तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले सप्ताह में मामूली उतार-चढ़ाव के अलावा मौसम में बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। लेकिन 15 नवंबर के बाद ठंड का असर ज्यादा तेज होगा, खासकर तराई और पूर्वांचल के जिलों में सुबह के समय कोहरा और सर्द हवाएं बढ़ेंगी।
कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान पहले ही सामान्य से नीचे चला गया है। रविवार को इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर में 10℃, बुलंदशहर में 11℃, झांसी और प्रयागराज में 12℃, अलीगढ़ में 12.2℃, आगरा और मेरठ में 12.5℃, जबकि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13.6℃ और अधिकतम 28.1℃ दर्ज किया गया।
पश्चिमोत्तर दिशा से आने वाली ठंडी पछुआ हवाओं ने रातें और सर्द कर दी हैं। सुबह के वक्त कई जगहों पर हल्के कोहरे की पतली चादर भी दिखाई दी। हालांकि अभी तक घने कोहरे की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 10 दिनों के भीतर दृश्यता पर असर डालने वाला घना कोहरा छाने लगेगा।
लोगों को मिल रही सर्दी की पहली झलक
लखनऊ, नोएडा, बरेली, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों में सुबह-सुबह हल्की सिहरन महसूस की जा रही है। दिन में सूरज की किरणें राहत दे रही हैं, लेकिन जैसे ही शाम होती है, तापमान तेजी से गिरता है। कई इलाकों में लोगों ने अब जैकेट, स्वेटर और इनर पहनना शुरू कर दिया है।
ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय खेतों के ऊपर हल्का कोहरा छाने लगा है और हवा में ठंडक बढ़ गई है। वहीं शहरों में भी अब चाय-समोसे की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है- जो सर्दी के आगमन का पहला संकेत माना जाता है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार नवंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दिसंबर की शुरुआत तक ठंड तेज होगी। उत्तर-पश्चिम भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण यूपी के अधिकांश जिलों में तापमान औसतन 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है।
UP Weather Update: बारिश के बाद यूपी में कोहरे का कहर, तापमान में गिरावट; IMD ने जारी किया अलर्ट
तराई और पूर्वांचल के जिलों- जैसे बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर और देवरिया- में सुबह के समय घना कोहरा और सर्द हवाओं का असर सबसे पहले महसूस होगा। इसके बाद पश्चिमी यूपी के जिलों में भी ठिठुरन बढ़ेगी। फिलहाल यूपी में मौसम साफ और शुष्क है, लेकिन आने वाले दिनों में ठंड अपना रंग दिखाने को तैयार है। अगर पछुआ हवाएं इसी तरह चलती रहीं, तो नवंबर के मध्य से “कुल्फी जमाने वाली सर्दी” की शुरुआत हो जाएगी।

