UP STF ने ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, Ayodhya से सरगना समेत दो गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 10:25 PM IST
google-preferred

अयोध्या: यूपी एसटीएफ को उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की  टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में एसटीएफ अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास 812 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रान (MD) एवं सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं।

एसटीएफ को सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को लगभग 812 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रान (MD) एवं इसे तैयार करने के लिए अन्य कैमिकल बरामद हुए हैं।

एएनटीएफ ठाणे द्वारा एसटीएफ से सूचना साझा किया गया कि वांछित अभियुक्त मो कयूम जनपद अयोध्या अथवा इसके आस-पास के जनपदों में छिपकर कर रह रहा है तथा ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर सिन्थेटिक मादक पदार्थ तैयार कराकर महाराष्ट्र गोवा आदि राज्यों में तस्करों को सप्लाई कर रहा है।

इस दौरान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि नसीरपुर गड्ढा रोड सुचितागंज, सोहावल, थाना-रौनाही, जनपद-अयोध्या अंतर्गत मारिया किड्स एंड गारमेंट के अंदर बने गोदाम मे अवैध मादक पदार्थ सिन्थेटिक्स ड्रग्स बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम और एएनटीएफ ठाणे की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का कबूलनामा

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उनका मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला संगठित गिरोह है, जोकि अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) का तैयार करता है और उसे अपने कैरियर्स के माध्यम से गोवा, मुंबई, पूना, ठाणे समेत विभिन्न राज्यों मे सप्लाई करता है। इस गिरोह का सरगना मोहम्मद कयूम है, जो अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के सोहावल मे बने गोदाम मे अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) बनाने का कार्य करता है। मो कयूम थाना रौनाही का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वर्ष-2021 मे एसटीएफ द्वारा 2.50 किग्रा अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) के साथ थाना इंदिरा नगर लखनऊ से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- मो कयूम पुत्र मो यूनुस निवासी-सद्दाम का पुरवा, मजरे-भिटाउरा, थाना-रौनाही, जिला-अयोध्या।
2- बिपिन बाबू लाल पटेल पुत्र स्व बाबूलाल, हालपता-क़स्बा व थाना-चिलौड़ा, अहमदाबाद, गुजरात। मूल निवासी- ग्राम व पोस्ट-गुनदरासन, थाना-बीजापुर, जिला-मैसाना, गुजरात

बरामदगी

1- 812 ग्राम मादक पदार्थ मेफ़ेड्रान ((MD))
2- 10 लीटर M. E. K. केमिकल
3- 02 लीटरACETONE केमिकल
4- 500 मि.ली. BROMINEकैमिकल
5. मादक पदार्थ मेफ़ेड्रान (MD) बनाने की फैक्ट्री व उपकरण
6- 11,050/- रु0 नगद

Location : 
  • Ayodhya

Published : 
  • 27 April 2025, 10:25 PM IST