UP STF ने Ghazipur से 13 साल से फरार बदमाश को Maharashtra से किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने 13 साल से फरार हत्या के मामले में फरार बदमाश को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 21 April 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद में हत्या के मामले में पिछले 13 साल से फरार चल रहे बदमाश को आखिरकार यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया।

यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से फरार अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर में वांछित 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी प्रहलाद गोड की महाराष्ट्र के थाणे में छिपकर रहने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम को थाणे  भेजा गया। गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त प्रहलाद गोड थाना काले पडल क्षेत्रान्तर्गत एकनाथपुरम पावर हाऊस घुरसुंगी के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर प्रहलाद गोड उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ से पाया गया कि 2006 में आपसी रंजिश में प्रहलाद गोड ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली व चाकू मारकर राजेश कुशवाहा की हत्या की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें प्रहलाद गोड जेल चला गया और कुछ दिनों बाद जमानत पर छूट गया। इसी घटना को लेकर दोनों पक्षों में आपसी रंजिश चली आ रही थी। प्रहलाद गोड को लगता था कि उसने वर्ष 2006 में जो हत्या की है, उसके बदले में उसकी हत्या करायी जा सकती है। इसी रंजिश में उसने अपने भाई करमेश के साथ मिलकर अनिल यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

पूछताछ पर विपिन कुमार यादव ने बताया कि वह वर्ष 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुआ था और वर्तमान समय में केकेसी कालेज लखनऊ में नियुक्त है। दो-तीन दिन पहले हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में लोगों को पास कराकर चयनित कराने के नाम पर लोगों से पैसे एवं उनका एडमिट कार्ड लिया है। उसने अनिल यादव के नाम से एक फर्जी आधार कार्ड बना रखा है और लोगों को यही नाम बताकर शिक्षा आयोग में सेवारत होने की बात बताता है, जिससे लोगों को आसानी से उसके बात पर विश्वास हो जाता हैं। उसके अन्य सहयोगियों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।

Location :