Site icon Hindi Dynamite News

यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4543 पदों पर होगी सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 11 सितंबर

UP Police SI Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। पात्रता स्नातक डिग्री और आयु सीमा 21-28 वर्ष तय की गई है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4543 पदों पर होगी सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 11 सितंबर

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए 4543 पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। यह जानकारी बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।

अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को इसी तिथि तक अपनी ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upprpb.in/ पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवेदन लिंक के माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है।

कौन कर सकता है आवेदन?

चयन प्रक्रिया: 4 चरणों में होगा चयन

उम्मीदवारों को निम्नलिखित चार चरणों से गुजरना होगा

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

महिला उम्मीदवारों के लिए

विस्तृत अधिसूचना जल्द

भर्ती बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि अधिक जानकारी जैसे पाठ्यक्रम (syllabus), परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि आदि की विस्तृत जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

Exit mobile version