Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए 4543 पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। यह जानकारी बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।
अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को इसी तिथि तक अपनी ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upprpb.in/ पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवेदन लिंक के माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए।
- आयु सीमा: आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
- आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
- वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा, जो कि भत्तों सहित एक सम्मानजनक वेतन संरचना होगी।
चयन प्रक्रिया: 4 चरणों में होगा चयन
उम्मीदवारों को निम्नलिखित चार चरणों से गुजरना होगा
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- चिकित्सीय परीक्षण (Medical Examination)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- न्यूनतम ऊंचाई: 168 सेमी
- छाती (बिना फुलाए): 79 सेमी, (फुलाकर): 84 सेमी
- दौड़: 4.8 किलोमीटर दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी
महिला उम्मीदवारों के लिए
- न्यूनतम ऊंचाई: 152 सेमी
- दौड़: 2.4 किलोमीटर दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी
विस्तृत अधिसूचना जल्द
भर्ती बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि अधिक जानकारी जैसे पाठ्यक्रम (syllabus), परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि आदि की विस्तृत जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

