

रायबरेली में दर्दनाक घटना हुई है। यहाँ घर से नाराज़ होकर युवक ने कुएँ में छलांग लगा दी। युवक को बचाने के लिए दौड़ा उसका छोटा भाई भी कुएँ में गिर गया। छोटे भाई को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया जबकि बड़े भाई की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दर्दनाक घटना हुई है। यहाँ घर से नाराज़ होकर युवक ने कुएँ में छलांग लगा दी। युवक को बचाने के लिए दौड़ा उसका छोटा भाई भी कुएँ में गिर गया। छोटे भाई को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया जबकि बड़े भाई की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मामला डीह थाना इलाके के गुलाबगंज गांव का है। यहाँ का रहने वाला अरुण यादव पंजाब जाने के लिए घर वालों से पैसा मांग रहा था। घर वालों ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो उसने गुस्से में घर के पास स्थित कुएँ की ओर दौड़ लगा दी। अरुण का भाई अनुज यादव भी किसी अनहोनी की आशंका के तहत उसके पीछे पीछे दौड़ने लगा। अनुज कुछ समझ पाता उससे पहले ही अरुण ने कुएं में छलांग लगा दी। अनुज उसे बचाने के चक्कर में खुद भी कुएँ में गिर गया। कुएँ में किसी भारी चीज के गिरने की आशंका के तहत ग्रामीणों ने कुएँ में झाँका तो दोनों भाई पड़े थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक अरुण यादव की मौत हो चुकी थी जबकि अनुज को जीवित हालत में अस्पताल भेजा गया है। उधर परिजनों ने दोनों भाइयों को सांड के दौड़ाने से कुएं में गिरना बताया है जिस पर पुलिस ने इसे नकारते हुए जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि आज के समय में इस प्रकार की खबर सामने आती है, जोआपको हिला कर रख देती है। इस प्रकार की समस्या आए दिन आती रहती है कि सोचने पर मजबूर हो जाते हैं।
क्या सिद्धार्थ केरकर के साथ रिलेशनशिप में हैं सारा तेंदुलकर? वायरल फोटो ने बढ़ाई हलचल- आप भी देखें