

यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर व 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश संगम यादव को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संगम यादव पर जिले के छह अलग-अलग थानों में कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संगम यादव, थाना शाहगंज क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव का निवासी है। उस पर हत्या की कोशिश, लूट, चोरी, गुंडागर्दी और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। आखिरकार शनिवार की सुबह पुलिस को सफलता मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया।
पुलिस टीम सुबह करीब 10 बजे सिकरारा चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि संगम यादव बरगुदर पुल के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान पक्की की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि संगम यादव के खिलाफ खुटहन थाने में पांच, बदलापुर में दो, लाइन बाजार में तीन, शाहगंज में दो, सरायख्वाजा में एक और सिकरारा थाने में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी एक लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी संगम यादव का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है और वह एक संगठित गिरोह से भी जुड़ा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और इनामी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।