UP News: गोरखपुर में दुर्गापूजा व दशहरा के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, जानें पूरी खबर

आगामी दुर्गापूजा व दशहरा के मद्देनज़र जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा 30 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक शाम 5.00 बजे से रात 02.00 बजे तक विशेष यातायात डायवर्जन योजना लागू की जाएगी। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  आगामी दुर्गापूजा व दशहरा के मद्देनज़र जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा 30 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक शाम 05.00 बजे से रात 02.00 बजे तक विशेष यातायात डायवर्जन योजना लागू की जाएगी। यह कदम मुख्य शहर मार्गों पर होने वाली भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं व आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

क्या है पूरा मामला

योजना के तहत लखनऊ, बस्ती व संतकबीर नगर से नौसढ़ की तरफ आने वाले सभी भारी मालवाहक वाहन, जो महराजगंज, सोनौली और कुशीनगर की ओर जा रहे हैं, उन्हें कालेसर से जंगल कौड़िया और बाघागाड़ा फोरलेन मार्ग से अपने गंतव्य तक जाना होगा और इसी मार्ग से वापस लौटना होगा। वहीं, वाराणसी और बड़हलगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन बाघागाड़ा फोरलेन से बाईपास होकर कालेसर, जंगल कौड़िया, जगदीशपुर कोनी व सोनबरसा-पिपराइच मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

बाईपास व चिड़ियाघर मार्ग से डायवर्ट

देवरिया की ओर से आने वाले ऑयल टैंकर, गैस टैंकर एवं अन्य व्यावसायिक वाहन खोराबार बाईपास से डायवर्ट किए जाएंगे। यह वाहन सिक्टौर, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास, नौकायान तिराहा व पैड़लेगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। पैड़लेगंज और मोहद्दीपुर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को भीड़ के अनुसार नौकायान, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास व चिड़ियाघर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

विश्वविद्यालय चौराहा की ओर डायवर्ट

टीपी नगर चौराहे से बेतियाहाता की ओर आने वाले वाहन पैड़लेगंज की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। बरगदवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को एमपी पालीटेक्निक चौराहा, इंडस्ट्रियल मोड़, रामनगर चौराहा से स्पोर्ट कॉलेज की तरफ भेजा जाएगा। हल्के वाहन आवश्यकतानुसार स्पोर्ट कॉलेज से खजान्ची की ओर डायवर्ट होंगे। धर्मशाला व काली मंदिर की ओर आने वाले हल्के वाहन पुलिस लाइन तिराहा, यातायात कार्यालय तिराहा, कार्मल रोड तिराहा और रेलवे रोडवेज तिराहा होते हुए विश्वविद्यालय चौराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

नौकायान मार्ग से डायवर्ट

रेलवे अंडरपास व पैड़लेगंज रोड से आने वाले दर्शनार्थियों के हल्के वाहनों को रोककर रेलवे म्यूजियम रोड पर पार्किंग स्थल में व्यवस्थित किया जाएगा। हर्बट बंधा से लालडिग्गी व साहबगंज मंडी की ओर जाने वाले भारी वाहन निर्धारित समय तक प्रतिबंधित रहेंगे और इन्हें टीपी नगर होकर अमर उजाला, पैड़लेगंज, नौकायान मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

तीन-पहिया वाहन डायवर्ट

धर्मशाला चौराहा एवं गोयल गली तिराहा से गंगेज व दुर्गाबाड़ी की ओर जाने वाले चार-पहिया व तीन-पहिया वाहन डायवर्ट मार्ग से ही जाएंगे। सुरजकुंड ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन तिवारीपुर मार्ग से और तिवारीपुर की ओर से आने वाले वाहन सुरजकुंड ओवरब्रिज से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। कुशीनगर व देवरिया की ओर से आने वाले हल्के वाहन शहर में भीड़ बढ़ने पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे और कूड़ाघाट तिराहा से खोराबार-देवरिया बाईपास रोड, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास तिराहा, नौकायान और पैड़लेगंज मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।

महराजगंज में दशहरा-नवरात्रि का भव्य उत्सव, नवदुर्गा झांकी और छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

विशेष रूप से गोरखनाथ मंदिर व यातायात तिराहा के बीच आने-जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य व्यावसायिक वाहन का मार्ग परिवर्तित रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस डायवर्जन योजना का अम्बुलेंस पर कोई असर नहीं होगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें, ताकि त्योहारी मौसम में यातायात सुचारू और सुरक्षित रह सके।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 September 2025, 9:30 PM IST