UP News: प्रयागराज में भयानक सड़क हादसा, जानिए क्या थी वजह

प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी के पास रविवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या थी हादसे की वजह

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 May 2025, 2:01 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी के पास रविवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना चौकी गांव के पास की है, जहां तेज रफ्तार और सड़क पर उड़ती धूल दुर्घटना का मुख्य कारण मानी जा रही है।

मृतक और घायलों की पहचान

डाइनामइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान करछना थाना क्षेत्र के झिरी लच्छीपुर निवासी शिवा निशाद के रूप में हुई है। शिवा अपने दोस्त दुर्गेश निशाद के साथ एक बारात से लौट रहा था। हादसे में घायल हुए लोगों में भारतीय सेना के जवान सतीश और बीएसएफ के जवान रामजी गुप्ता शामिल हैं, जो हंडिया से मेजा की ओर एक अन्य बारात से वापस आ रहे थे।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिरसा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। एम्बुलेंस उपलब्ध न होने पर पुलिस ने अपने वाहन से ही घायलों को सीएचसी रामनहर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक शिवा निशाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

स्थानीय लोगों हादसे पर बयान

स्थानीय लोगों ने हादसे के पीछे मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क पर उड़ती धूल को बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय सड़क पर इतनी धूल थी कि दोनों चालकों की आंखों में धूल पड़ गई, जिससे वे बाइकों को नियंत्रण में नहीं रख सके। इसके परिणामस्वरूप दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। हादसे की सही वजह जानने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। प्राथमिक जांच में ओवरस्पीडिंग और दृश्यता की कमी को मुख्य कारण माना जा रहा है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 18 May 2025, 2:01 PM IST