

चंदौली के भटवारा खुर्द में शिक्षक द्वारा प्रधान के साथ मारपीट और गाली-गलौज के बाद प्रधानों ने डीएम कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रधानों ने डीएम कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार
Chandauli: न्याय की गुहार लेकर चकिया तहसील क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा खुर्द के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय पहुंचा। प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिक्षक अमिताभ सिंह के खिलाफ शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। यह मामला 15 अगस्त को झंडा फहराने के दौरान शिक्षक और प्रधान निखिल पटेल के बीच हुई नोकझोंक और हाथापाई का है।
प्रधान निखिल पटेल ने आरोप लगाया कि झंडा फहराने के मौके पर शिक्षक अमिताभ सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पटेल का कहना है कि शिक्षक भाजपा विधायक के रिश्तेदार हैं और अपनी दबंगई से वह किसी की नहीं सुनता। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने धमकी भी दी थी कि जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
झंडा फहराने को लेकर हुआ था विवादित
घटना के बाद प्रधान निखिल पटेल ने चकिया थाने में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी कारण प्रधानों ने न्याय की उम्मीद लेकर डीएम व बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मुलाकात की।
Chandauli Flood: ना छत, ना चूल्हा, ना राशन… सड़क किनारे जिंदगी काट रहे हैं बाढ़ पीड़ित
जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानों ने शिक्षक की कार्यप्रणाली, व्यवहार और दबंगई के कई आरोप लगाए। डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रधानों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को भी मामले में कड़ाई बरतने का निर्देश दिया।
डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक अमिताभ सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है और जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए ने कहा कि किसी भी शिक्षक को छात्र या प्रधानों के साथ अनुचित व्यवहार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Chandauli News: वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों का हमला, बंधक बनाकर दी जान से मारने की धमकी
15 अगस्त को भटवारा खुर्द के विद्यालय में झंडा फहराने के दौरान प्रधान निखिल पटेल और शिक्षक अमिताभ सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान शिक्षक ने अपशब्द कहे और शारीरिक रूप से भी प्रधान से झड़प की। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया।
प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि प्रधानों को अपने क्षेत्र और गांव के विकास के लिए संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन ऐसे शिक्षक जो अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हैं, समाज में अशांति फैलाते हैं। उन्होंने डीएम से जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की। प्रधान प्रतिनिधिमंडल ने डीएम व बीएसए से आश्वासन मिलने के बाद उम्मीद जताई है कि जल्द ही न्याय मिलेगा। इस मामले की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।